माकपा की अगुवाई में धान लदे ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे किसान

बणई अनुमंडल के किसानों का लैंपस के जरिए सरकारी दर पर धान खरीदने की व्यवस्था करने तथा पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण की मांग को लेकर गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:28 PM (IST)
माकपा की अगुवाई में धान लदे ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे किसान
माकपा की अगुवाई में धान लदे ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे किसान

संवादसूत्र, बणई : बणई अनुमंडल के किसानों का लैंपस के जरिए सरकारी दर पर धान खरीदने की व्यवस्था करने तथा पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण की मांग को लेकर गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकाली गई। बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा की अगुवाई में माकपा की ओर से निकली इस रैली में बड़ी संख्या में किसानों ने शामिल होकर उपजिलापाल के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

बणई अनुमंडल अंतर्गत लहुणीपाड़ा, कोइड़ा, गुरुंडिया व बणई ब्लाक के किसानों को टोकन मिलने के बाद भी धान नहीं बेच पाए हैं। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बच्चों की पढ़ाई एवं घर का खर्च निकालना उनके लिए मुश्किल हो गया है। बार-बार विभाग का ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी धान खरीदने के लिए पहल नहीं होने पर गुरुवार को माकपा की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई। ट्रैक्टर लेकर किसान फुटबॉल मैदान में एकत्र हुए। यहां से रैली निकाल कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उपजिलापाल कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपजिलापाल प्रदीप डांग को सौंपा। किसानों ने मांगों पर शीघ्र विचार करने का अनुरोध किया है। उपजिलापाल ने किसानों की समस्या के समाधान का भरोसा दिया है। रैली में शामिल विधायक लक्ष्मण मुंडा के साथ माकपा नेता प्रमोद सामल, अनिरुद्ध त्रिपाठी, भुवनेश्वर साहू, प्रदीप जीत ने इस मौके पर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानहित में अनेकों योजनाएं चलाने का दावा करती है लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है। यहां न तो किसान अपनी उपज को बेच पा रहे हैं और ना ही सरकार की ओर से अनाज की खरीद के लिए समुचित व्यवस्था है। इस कारण किसान अपनी उपज को औने-पौने दाम में बेचने को विवश हो रहे हैं। इस ओर शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी।

chat bot
आपका साथी