सरकारी बालिका उवि का 50 वां वार्षिकोत्सव

जागरण संवाददाता, राउरकेला : उदितनगर स्थित सरकारी बालिका उच्च विद्यालय का 50वां वार्षिकोत्स

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 02:48 AM (IST)
सरकारी बालिका उवि का 50 वां वार्षिकोत्सव
सरकारी बालिका उवि का 50 वां वार्षिकोत्सव

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

उदितनगर स्थित सरकारी बालिका उच्च विद्यालय का 50वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को स्कूल परिसर में आयोजित उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इसके समेत विविध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस समारोह में पानपोष सब-कलेक्टर हिमांशु शेखर बेहरा ने मुख्य अतिथि, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी राजश्री पटनायक, बिसरा ब्लाक शिक्षाधिकारी गोरेटी टेटे, सरकारी बालिका उच्च विद्यालय, सुंदरगढ़ की प्रधान शिक्षिका सस्मिता बेहरा, हरिहर हाईस्कूल कुआरमुंडा के प्रधान शिक्षक सदानंद प्रधान, बीरमित्रपुर सरकारी हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक विनय प्रकाश सोय व कलुंगा सरकारी हाईस्कूल के रविन्द्र मांझी ने सम्मानित अतिथि तथा ऋषिकेश राय कॉलेज के प्राचार्य भवेशचंद्र साहु ने मुख्य वक्ता के रूप में योगदान दिया। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने छात्राओं से लगन एवं निष्ठा के साथ पढ़ाई करने तथा सुनागरिक बनने का की बात कही। इसके पश्चात विविध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधान शिक्षिका प्रज्ञा प्रमिता जेना ने वार्षिक विवरणी प्रस्तुत की। शिक्षिका नमिता पंडा ने अतिथियों का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का संचालन पद्मासेनी पटेल, सस्मिता नंद, संगीता ¨सह, सुचित्रा दास, प्रदीप विश्वाल, रश्मिता महंती, तन्मयी दास एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। मृगांकशेखर पंडा ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

chat bot
आपका साथी