शिशु मृत्यु के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कटक शिशु भवन तथा विभिन्न सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सेवा के अभाव में शि

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 06:20 PM (IST)
शिशु मृत्यु के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कटक शिशु भवन तथा विभिन्न सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सेवा के अभाव में शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है। इसके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से बुधवार को एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कहा गया कि राज्य में सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार ने चार साल में 12 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य पर खर्च कर चुकी है पर अब तक आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण शिशु मृत्यु दर बढ़ रही है। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कहा गया कि विभिन्न सुविधा व यंत्र तथा कर्मचारी नियुक्ति के लिए केन्द्र से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं पर नवीन सरकार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में विफल रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में केन्द्र से प्राप्त अनुदान को भी ठीक तरह से खर्च नहीं किया जा रहा है। चिकित्सा सुविधा देने की मांग को लेकर राज्य के अन्य क्षेत्रों की भांति राउरकेला में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रमिला दास की अगुवाई में एडीएम कार्यालय में विक्षोभ प्रदर्शन किया गया और एडीएम की अनुपस्थिति में उपजिलापाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें भाजपा नेत्री कल्पना लेंका, प्रमिला सोना, सविता खातून, काजल सिन्हा, शिवानी दे, संगीता साहू, सुशीला शर्मा, स्मिता नायक, अनसुया लोधी, वंदना साहू, लीना नायडू, मालती कुमारी, जिला अध्यक्ष धिरेन सेनापति, रंजीत नायक, हरिहर राउतराय, निरंजन राउत, निहार राय, रमेश बल, रशीद असलम, इरशाद खान, देवदत्त प्रसाद, दुर्जय सेठी, जेंटिल परीडा, कालूचरण साहू आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी