युवा विकास से समाज का विकास: एडीएम

जागरण संवाददाता, राउरकेला: भारतीय युवा हास्टल की राउरकेला शाखा के समर फेस्ट में शुक्रवार को युवा

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 06:54 PM (IST)
युवा विकास से समाज का विकास: एडीएम

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

भारतीय युवा हास्टल की राउरकेला शाखा के समर फेस्ट में शुक्रवार को युवा व शिशु महोत्सव आयोजित किया गया। सिविक सेंटर में सुबह से शाम तक चले तक महोत्सव में विभिन्न स्कूल-कालेज तथा संगठनों से जुड़े प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता प्रतिभागियों को रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस समारोह में मुख्य अतिथि राउरकेला एडीएम के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने युवा विकास से ही सामाजिक विकास संभव होने की बात कही। उन्होंने युवाओं की अंतर्निहित प्रतिभा की पहचान कर इसे विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने छोटी उम्र में ही बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर उसे उस दिशा में प्रेरित करने की बात कही। सम्मानित अतिथि गोपालकृष्ण जाखोदिया ने भी अपने विचार रखे। इस महोत्सव में वेदव्यास गुरुकुल वैदिक आश्रम, राउरकेला शिशु भवन प्रधानपाली, सर्वभौतिक अनाथाश्रम, श्रद्धा सेक्टर-16, कल्याणी देवी हाईस्कूल, छेंड प्राइवेट आइटीआइ, एसओएस विलेज, सेंट जोसेफ स्कूल, सिटी इंगलिश स्कूल, बड़गांव आइटीसी के 830 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने शामिल होकर संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नारायण पति ने स्वागत भाषण दिया, सचिव बसंत मल्लिक ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा हास्टल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी