बीजद नेत्री के खिलाफ एडीएम से गुहार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : झीरपानी की पूर्व सरपंच व बीजद नेत्री उपासी उरांव व उसके पति पर बालूघाट

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:15 PM (IST)
बीजद नेत्री के खिलाफ एडीएम से गुहार

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

झीरपानी की पूर्व सरपंच व बीजद नेत्री उपासी उरांव व उसके पति पर बालूघाट के निकट जमीन पर जमीन हड़पने तथा मारपीट करने की शिकायत ग्रामीणों ने एडीएम व एसपी से की है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उपासी उरांव के द्वारा पिछले दस साल से इलाके की खाली जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। 28 अक्टूबर को झीरपानी झरियाकोचा निवासी सुमी तिर्की अपनी जमीन खाता संख्या 211, प्लाट नंबर 852-1729 में गिरे एक पेड़ को कटवा रही थी तब उपासी उरांव व उसके पति वहां पहुंचे और इसे अपनी जमीन बताकर पेड़ काटने से रोका। इस बात को लेकर झड़प हुई। उपासी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सुमी व अन्य लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। गुरुवार को सुमी तिर्की के साथ सरोज लकड़ा, अजय खलखो, नवीन मुंडारी, अमित कुमार बाड़ा के साथ बीस से अधिक ग्रामीण एडीएम व एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी