डा. नंद की कार्यकुशलता प्रशंसनीय : मिश्र

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:21 PM (IST)
डा. नंद की कार्यकुशलता प्रशंसनीय : मिश्र

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

जगदा स्थित नीलशैल कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार नंद को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कालेज परिसर में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने डा. नंद की कार्यकुशलता तथा कर्मठता की प्रशंसा की।

कालेज के वर्तमान प्राचार्य केसी उद्गाता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पानपोष सब-कलेक्टर श्यामभक्त मिश्र मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि मिश्र ने डा. नंद की कार्यकुशलता, कर्मठता समेत कालेज के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की। अन्य व्यक्तियों में प्राध्यापक अशोक दास, गजेंद्र दास, विमल प्रसाद दास, यादव महांत, शरत महंती, प्राध्यापिका अन्नपूर्णा नायक, पूर्व प्राध्यापिका ज्योर्तिमयी सेनापति आदि ने सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. नंद के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। खासकर कालेज के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा समेत अन्य अंतर्निहित प्रतिभा को प्रोत्साहित करने तथा निखारने में डा.नंद की भूमिका को प्रशंसनीय बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेवानिवृत्त प्राचार्य को मानपत्र तथा उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह में नए प्राचार्य केसी उद्गाता का स्वागत भी किया गया।

chat bot
आपका साथी