विचारों के आदान प्रदान से ज्ञान में बढ़ोत्तरी

By Edited By: Publish:Tue, 29 Oct 2013 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2013 11:44 AM (IST)
विचारों के आदान प्रदान से ज्ञान में बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

अखिल भारतीय सर्जन एसोसिएशन ओडिशा शाखा की ओर से आइजीएच में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आइजीएच के स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक डा. सरोजकांत मिश्र उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आये चिकित्सक विचारों का आदान प्रदान करेंगे इससे ज्ञान बढ़ने के साथ साथ सर्जरी क्षेत्र में प्रवीणता में मददगार होगी।

ओडिशा शाखा के अध्यक्ष डा. एन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में सर्जरी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने इंटरकर्सनल कोर्स की उपयोगिता की जानकारी भी दी। सम्मानित अतिथि आइजीएच के चिकित्सा विभाग के निदेशक डा. बीबी राव ने सर्जन की भूमिका एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रोफेसर डा. वन विहारी मिश्र ने इंटरकर्सनल कोर्स पर अपने विचार रखे। राउरकेला शाखा के उपाध्यक्ष डा. गोपबंधु बल, सांगठनिक अध्यक्ष डा. एएन आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संगठन के सचिव डा. विश्वजीत महापात्र ने उद्घाटन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोफेसर वन विहारी मिश्र, सहायक प्रोफेसर डा. पी सामल, ओपोलो अस्पताल के डा. इब्राहल्ला, बुर्ला वीएसएस मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डा. व्रजमोहन मिश्र ने सर्जरी पर अपने विचार रखे। उन्होंने रोगी सेवा एवं चिकित्सकों के दायित्व पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सर्जन के अलावा स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र शामिल हुए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी