भाषा ज्ञान में विकास, अर्जिता और दीपांजलि अव्वल

उच्च प्राथमिक विद्यालय बघराचक में भारत रत्न साहित्य व संस्कृत परिषद झारसुगुड़ा द्वारा भाषा ज्ञान एवं व्याकरण को लेकर क्वि•ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:29 PM (IST)
भाषा ज्ञान में विकास, अर्जिता और दीपांजलि अव्वल
भाषा ज्ञान में विकास, अर्जिता और दीपांजलि अव्वल

संसू, ब्रजराजनगर : उच्च प्राथमिक विद्यालय, बघराचका में भारत रत्न साहित्य व संस्कृत परिषद, झारसुगुड़ा की ओर से भाषा ज्ञान एवं व्याकरण को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास मेहेर प्रथम, अर्जिता बेहरा द्वितीय एवं दीपांजलि रोहिदास ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारत रत्न परिषद के अध्यक्ष डॉ. सरोज कुंवर सहित विशिष्ट शिक्षाविद अनंत राम साहू, निकुंज बिहारी मिश्र, मानसी पंडा, विवेकानंद मिश्र, विनीता नायक तथा अनीता प्रधान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी