काला बैज लगाकर आयुष चिकित्सक कर रहें ड्यूटी

संसू झारसुगुड़ा राज्य संघ के निर्णय के तहत कोलाबीरा प्रखंड के आयुष डाक्टर अपनी आठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:22 AM (IST)
काला बैज लगाकर आयुष 
चिकित्सक कर रहें ड्यूटी
काला बैज लगाकर आयुष चिकित्सक कर रहें ड्यूटी

संसू, झारसुगुड़ा : राज्य संघ के निर्णय के तहत कोलाबीरा प्रखंड के आयुष डाक्टर अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर काला बैज पहनकर ड्यूटी कर रहे है। कोलाबीरा सीएचसी के डॉ शरत चंद्र प्रधान, डॉ दीपिका पटेल पांच अगस्त से काला बैज लगाकर कोविड ड्यूटी कर रहे है। कोविड योद्धा घोषणा करने, कोविड कार्य में दिए जाने वाला इंसेंटिव व बीमा, अन्य आयुष डाक्टरों की तरह वेतन 50 हजार करना, नौकरी रेगुलर करना, एनआरएचएम के बदले आयुष मंत्रालय के अधीन शामिल करना, नौकरी परमानेंट करना, एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक लिखने के लिये अनुमति देने जैसी मांग शामिल है। आंदोलन में कोलाबीरा के दो, लैयकरा के दो, किरमिरा का एक, ब्रजराजनगर जोन के पांच व लखनपुर प्रखंड के तीन डॉक्टर शामिल है। चिकित्सकों का कहना है कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे काला बैज लगाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी