बेलपहाड़ के घिचाघाट में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

संसू ब्रजराजनगर बेलपहाड़वासियों का नगर में अत्याधुनिक बस स्टैंड का सपना पूरा होते दिख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:05 PM (IST)
बेलपहाड़ के घिचाघाट में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड
बेलपहाड़ के घिचाघाट में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़वासियों का नगर में अत्याधुनिक बस स्टैंड का सपना पूरा होते दिख रहा है। पालिका परिषद ने इसके लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 के नजदीक घिचाघाट के पास किया गया है। जहां एक एकड़ 73 डिसिमल जमीन पर अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर सात करोड़ एक लाख 45 हजार 378 रुपये खर्च का आकलन किया गया है। जिला खनिज निधि से इस बाबत सात करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत हो जाने की जानकारी मिली है। बस स्टैंड को चार दिवारी से घेरने के साथ ही इसमें 10 बसों के खड़ी करने की व्यवस्था होगी। शहर से कुछ दूरी पर होने की वजह से नगरवासियों के आवागमन के लिए 10 ऑटो 10 छोटे यात्री वाहन भी वहां रहेंगे। इसके अलावा वहां 10 कार के ठहराव की भी व्यवस्था की जाएगी। बस स्टैंड के भीतर ही बस को धोने की व्यवस्था तथा वीआईपी लोगों के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की जानकारी मिली है।

प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए एलइडी टीवी की व्यवस्था के साथ ही बस संबंधित सूचनाएं डिजिटल बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस आउटपोस्ट भी खोलने की योजना है। यात्रियों की सुविधा के लिए उनके नहाने धोने की व्यवस्था तथा प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां से तिलिया तथा बंधबहाल समेत अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों के लिए नए बनने वाले बेलपहाड़ कोल कारिडोर का रास्ता अत्यंत सुगम रहेगा तथा उन्हें बेलपहाड़ जाने की जरूरत नही होगी। विभाग द्वारा भेजे गए प्लान की मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होने की जानकारी दी गई है। बेलपहाड़ नागरिक कमेटी के संयोजक श्यामसुंदर सत्पथी का कहना है कि 2016 से मांग कर रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इस बाबत शीघ्रातिशीघ्र कार्यादेश देने की आवश्यकता बताई।

chat bot
आपका साथी