पटाखों के शोर से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ दीपों का त्योहार दीपावली व

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 06:01 PM (IST)
पटाखों के शोर से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ दीपों का त्योहार दीपावली व गत गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी। हर साल की तरह इस वर्ष भी शहरवासी देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे।

दीपावली के अवसर पर लोग अपने घर व दुकान को सुबह से ही फूल, केले का थुंभ तथा आकर्षक लाइट से सजाने लगे थे। शाम होते ही दुकान व घरों में सजाई गई आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर जगमगा उठा। मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना घरों समेत दुकानों व प्रतिष्ठानों में देर रात जारी रही। पूजा समाप्त होते ही लोगों ने अपने से बड़ों के पैर छूकर दीपावली की शुभकामना दी और मिठाई खिलाई।

शाम होते ही लोग अपने-अपने परिवार के साथ घर के बाहर या घर की छत पर पटाखे फोड़ते रहे। देर रात तक पटाखों की आवाज से पूरा शहर गूंजता रहा। इस बार उच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने के लिए पुलिस ने दीपावली के पूर्व से ही रात दस बजे के बाद आतिशबाजी न करने को लेकर पूरे शहर में माइक द्वारा एलाउंस किया था मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और रात दस बजे के बाद भी लोग आतिशबाजी करते रहे।

chat bot
आपका साथी