उप्रामास ने घर-घर जाकर की प्रभावितों की मदद

लगातार बारिश से शहर समेत ग्रामीण अंचलों में स्थिति बद से बदतर बन जाने के बाद जिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 03:34 PM (IST)
उप्रामास ने घर-घर जाकर की प्रभावितों की मदद
उप्रामास ने घर-घर जाकर की प्रभावितों की मदद

संसू, कटक : लगातार बारिश से शहर समेत ग्रामीण अंचलों में स्थिति बद से बदतर बन जाने के बाद जिलाधीश के अनुरोध पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (उप्रमास) लोगों की मदद कर रहा है। शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी के नेतृत्व में संगठन की कई टीमें प्रभावित लोगों तक पूड़ी, सब्जी और पानी पाऊच के पैकेट पहुंचाने में जुटी हुई हैं। इस क्रम में सम्मेलन की अलग-अलग टीमें जोब्रा कोयला बस्ती, जोब्रा बूढी मंगला, जोब्रा नुआ साही, ¨टपीठा साही, बक्सी बाजार, पट्टापोल आदि बस्तियों में जाकर देर रात तक प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचा रही हैं। इस राहत कार्य में सुरेश कमानी के अलावा देवकी नंदन केडिया, अरुण केडिया, पारस, गोविंद उपाध्याय, विजय मोदी, मनोज, विजय अग्रवाल, श्याम गोयनका, दीनबंधु खंडाल, सूरज लढ़ानिया, पवन कुमार तायल, काशीनाथ बथवाल, दर्शन मोदी, रामकिशन शर्मा, श्याम गोयनका आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी