नशा मुक्त होंगे राज्य के 50 हजार गांव

आगामी 5 साल के अंदर राज्य के 50 हजार गांव को नशामुक्त करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से रोडमैप तैयार किया गया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 02:51 PM (IST)
नशा मुक्त होंगे राज्य के 50 हजार गांव
नशा मुक्त होंगे राज्य के 50 हजार गांव

कटक, जागरण संवाददाता। नशा दिन-बदिन समाज को खोखला करता जा रहा है। खासकर युवा पीढ़ी इसके चपेट में ज्यादा आ रही है। नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है। आगामी 5 साल के अंदर राज्य के 50 हजार गांव को नशामुक्त करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार इन गांवों को नशामुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

ये बातें राज्य महिला व शिशु विकास मंत्री प्रफुल्ल सामल ने कटक में नशामुक्त विषयक जागरूकता कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।  सम्मानित अतिथि कटक के जिलाधीश निर्मल चन्द्र मिश्र, आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव नितिन चंद्रा, जिला सामाजिक सुरक्षा व भिन्नक्षम सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार मिश्र, प्रदीप पटनायक, डली दास, अशोक कुमार स्वांई, वकील सुरेश पटनायक, बीके सुलोचना, अभिमन्यु दास आदि ने भी अपने संबोधन में नशा

समाज के लिए अभिशाप बताया।

राज्य सामाजिक सुरक्षा व भिन्नक्षम सशक्तीकरण विभाग, कटक, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटक, प्रोजेक्ट स्वाराज, भारत निर्माण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधीश निर्मल चंद्र मिश्र व अतिरिक्त जिलाधीश रघुराम अय्यर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

यह भी पढ़ें:  सावधानी से ही बचा जा सकता मौसमी बीमारियों से

chat bot
आपका साथी