माहेश्वरी इस्पात के कर्मचारियों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:02 PM (IST)
माहेश्वरी इस्पात के कर्मचारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कटक: खुटुणी रम्पेई स्थित माहेश्वरी इस्पात कंपनी एक तरह से बंद पड़ी है। उसकी समस्याओं को हल करने की माग करते हुए कटक जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय के सामने कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन नहीं मिल रहा है। करीब एक साल से कर्मचारियों के रजिस्टर खाता को बंद करने के साथ कागजात पर उनका हस्ताक्षर कंपनी ले रही है। इसके अलावा दो साल से श्रमिकों का वेतन भी नहीं बढ़ाया गया है। 2010 से ईपीएफ राशि भी जमा नहीं की जा रही है। कई कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते शताधिक कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। साथ ही बिजली व पेयजल की भी बदतर हालत है। इस संदर्भ में बार-बार कंपनी को अवगत कराने के बावजूद अब तक कुछ भी लाभ नहीं हुआ है। इस आंदोलन की अगुवाई गगन बिहारी परिड़ा, सुब्रत महापात्र व कालंदी चरण नायक ने की।

chat bot
आपका साथी