किसानों की आय बढ़ाने को पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ: 5.21 करोड़ रुपया खर्च करेगी सरकार

आेडिशा में किसानों की आय बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजक्‍ट का शुभारंभ किया गया है सरकार इसके लिए 5.21 करोड़ रुपया खर्च करेगी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 09:15 AM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने को पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ: 5.21 करोड़ रुपया खर्च करेगी सरकार
किसानों की आय बढ़ाने को पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ: 5.21 करोड़ रुपया खर्च करेगी सरकार

भुवनेश्वर, जेएनएन। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को लोकसेवा भवन में विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी के जरिए जिला के किसानों एवं गरीब लोगों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के लिए सरकार 5.21 करोड़ रुपया खर्च करेगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि मैं किसान एवं किसानी के के विकास के लिए सदैव महत्व दे रहे हैं।

सभी प्रकार के उद्यम कर हमारी सरकार खेती को लाभजनक व्यवसाय में तब्दील करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री के इस पायलट प्रोजक्ट के जरिए जिला में उद्यान खेती, मछली पालन तथा अन्य जलजीव खेती, मुर्गापालन, पशुपालन, सुगंधित तेल के उत्पादन आदि क्षेत्र में किसानों के कौशल बढ़ने के साथ उन्हें रोजगार भी मिलेगा। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार की 15 एवं केन्द्र सरकार की 12 अनुसंधान व विकसा संस्था काम कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत व्यवसायिक नर्सरी बनाने, मक्का की खेती, कंदमूल, देशी आलू आदि के साथ सब्जी की खेती, लेमन ग्रास, हल्दी आदि पर फोकस दिया गया है।

ओडिशा की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी