ओडिशा: अस्पताल में नर्सों ने बनाया टिक टॉक वीडियो, नोटिस जारी

ओडिशा के एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान टिक टॉक वीडियो बनाने के मामले में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने नर्र्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 03:14 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 03:14 PM (IST)
ओडिशा: अस्पताल में नर्सों ने बनाया टिक टॉक वीडियो, नोटिस जारी
ओडिशा: अस्पताल में नर्सों ने बनाया टिक टॉक वीडियो, नोटिस जारी

मलकानगिरी, एएनआइ। ओडिशा के मलकानगिरी में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने अस्पताल की कुछ नर्सों को चिकित्सा में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल अस्पताल की नर्सो ने अस्पताल में ड्यूटी के दौरान टिकटॉक वीडियो बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस टिकटॉक वीडियो में नर्से अपने यूनिफॉर्म में नाच गा रही हैं, वीडियाे में अस्पताल का पलंग और मरीज भी नजर आ रहे हैं। 

क्या है टिकटॉक

टिक टॉक यूजरों को शॉर्ट वीडियो बनाने और साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय एप में से एक है। भारत में अभी तक 30 करोड़ यूजर यह एप डाउनलोड कर चुके हैं। सेंसर टावर के अनुसार, दुनिया में एक अरब से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी