राज्य में आइएएस स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल

दवा निगम के संचालन निदेशक रवींद्र प्रताप सिंह को कृषि व्यापार विभाग का निदेशक एवं ओस्मा बोर्ड के सदस्य सचिव के तौर पर बदली की गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 12:42 PM (IST)
राज्य में आइएएस स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल
राज्य में आइएएस स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आइएएस स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। 2011 बैच के आइएएस अधिकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालन निदेशिका शालिनी पंडित को ओपेपा का निदेशक बनाया गया है साथ ही राम्सा एवं आदर्श विद्यालय के निदेशक का अतिरिक्त भार दिया गया है। डा.मृणालिनी दर्शवाल को नई दिल्ली में राज्य सरकार के अतिरिक्त आवासीय कमिश्नर बनाया गया है जबकि अर्चना पटनायक को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालन निदेशक के साथ ओडिशा दवा निगम का अतिरिक्त निदेशक का भी दायित्व दिया गया है।

कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग के अतिरिक्त सचिव पुरुषोत्तम साहू को हथकरघा एवं बयनशिल्प विभाग को बदली गई है जबकि कृषि निदेशक हरि बल्लभ मिश्र को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त सचिव के साथ खाद्य आयोग के तौर पर नियुक्त किया गया है। डा. त्रिविक्रम प्रधान को समवाय निबंधक, प्रेमानंद खूंटिया को व्यापार एवं परिवहन विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। सरकार की तरफ से छह वरिष्ठ ओएएस अधिकारी को आइएएस स्तर की पदोन्नति दी गई।

इनमें विज्ञान एवं कारीगरी कौशल विभाग के अतिरिक्त सचिव एमडी रसीद खान, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव प्रदीप्त महापात्र, जाजपुर के जिलाधीश संग्राम दास, कटक जिलाधीश सुशांत महापात्र, खदान व इस्पात विभाग के अतिरिक्त सचिव विश्वनाथ आचार्य शामिल हैं। पौर प्रशासन निदेशक संग्रामजीत नायक को स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक के तौर पर अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

दवा निगम के संचालन निदेशक रवींद्र प्रताप सिंह को कृषि व्यापार विभाग का निदेशक एवं ओस्मा बोर्ड के सदस्य सचिव के तौर पर बदली की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव विजय नायक को संस्कृति विभाग का निदेशक बनाया गया है। डा. एम मुथु कुमार को कृषि एवं खाद्य उत्पादन निदेशक के साथ उद्यान कृषि निदेशक का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया है। वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव प्रफुल्ल कुमार राउत को स्वल्प संचय निदेशक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: छठे दिन भी जारी रहा भाजपा का प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी