पुरी श्री मंदिर की वेबसाइट हैक कर होटल मालिक हो रहा मालामाल

पुरी श्री मंदिर प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर भक्तों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 02:58 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 02:58 AM (IST)
पुरी श्री मंदिर की वेबसाइट हैक कर होटल मालिक हो रहा मालामाल
पुरी श्री मंदिर की वेबसाइट हैक कर होटल मालिक हो रहा मालामाल

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : पुरी श्री मंदिर प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर भक्तों की मोटी कमाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से प्रदीप कुमार दास ने शहर के एक निजी होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गूगल से पूरा ब्योरा मांगा है। उल्लेखनीय है कि श्रीमंदिर प्रशासन के अधीन टाउन थाना क्षेत्र में नीलाचल भक्त निवास एवं कुम्हार पाडा थाना क्षेत्र में श्री गुंडिचा भक्त निवास हैं। इन दोनों भक्त निवास के नाम पर बुकिंग कर भक्तों को होटल में कमरा दिया जाता था।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले 6 महीने से श्रीमंदिर प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर भक्त निवास बु¨कग के नाम पर यह धांधली चल रही थी। पुरी के एक निजी होटल मालिक पर आरोप है कि उसने वेबसाइट हैक कर अपने फायदे के लिए भक्तों के साथ खिलवाड़ किया है। गूगल सर्च इंजन पर श्रीमंदिर पुरी के भक्त निवास की बुकिंग के लिए क्लिक करने पर उस व्यक्ति का फोन नंबर आता था जिसमें आइसीआइसीआइ बैंक के एकाउंट पर पैसा जमा करने का निर्देश होता था। बु¨कग करने के बाद पता चलता था कि भक्तों को दूसरे होटल में कमरा दिया गया है। इस तरह भक्त निवास के नाम पर धांधली होती रही। अब श्रीमंदिर प्रशासन ने गूगल से इस संबंध में तथ्य मांगा है साथ ही मोबाइल कंपनी से भी संबंधित व्यक्ति की पूरी जानकारी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी