Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में नशामुक्ति के नाम पर शोषण: De-addiction center में पीट-पीटकर कैदी की हत्‍या, हिरासत में लिए गए तीन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:43 PM (IST)

    उमा बेहरा को जब पता चला था कि उसके पति को नशा मुक्ति केंद्र में बेरहमी से पीटा गया है तो उसने तुरंत सरबेश्वर को शहर के हाईटेक अस्‍पताल में भर्ती कराया ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवनेश्‍वर के नशा मुक्ति केंद्र में पीट-पीटकर कैदी की हत्‍या

    संतोष कुमार पांडेय, जागरण। एक दर्दनाक घटना में भुवनेश्वर के एक नशा मुक्ति केंद्र में कर्मचारियों की प्रताड़ना से एक कैदी की बुधवार को मौत हो गई है। राज्य के नशामुक्ति केंद्रों में अत्याचार की नियमित रिपोर्टें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, कैदी की इस कदर मौत की सूचना से कोहराम मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों आरोपित भेजे गए जेल

    मृतक कैदी की पहचान सरबेश्वर बेहरा के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि सरबेश्वर का इलाज एक निजी नशामुक्ति केंद्र में चल रहा था। मंचेश्वर पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में निजी नशामुक्ति केंद्र का मालिक व दो कर्मचारी शामिल हैं। इन तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है और कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। इनकी पहचान अनिरुद्ध रे (30), अंकित राउत (25) और अंतर्यामी मिश्रा (25) के रूप में हुई है। ये केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले हैं। 

    पत्‍थर से मारकर की थी कैदी की हत्‍या

    मृतक कैदी सरबेश्वर बेहरा की पत्थरों से मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्‍नी उर्मिला बेहरा की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को इन तीनों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद इन्‍हें मंचेश्वर पुलिस थाने ले जाया गया और उनके खिलाफ शारीरिक शोषण और हत्या का मामला दर्ज किया गया। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सरबेश्वर आदतन शराबी थी। इस लत से उसका पीछा छुड़ाने के लिए उसे 27 जनवरी को साईं कृपा नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। 

    गौरतलब है कि इस तरह के निजी नशामुक्ति केंद्र राज्य में धड़ल्ले से फलफूल रहे हैं। नशा मुक्ति के नाम पर कैदियों के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है। इन निजी केंद्रों में नशामुक्ति के नाम पर शोषण के मामले आम बात है।

    ये भी पढ़ें- ओडिशा में बेरोकटोक जारी जंगली जानवरों का अवैध शिकार: मयूरभंज पुलिस ने जब्त की तेंदुए की खाल, 8 शिकारी गिरफ्तार

    नव दास हत्‍याकांड: शौचालय के टैंक में छिपे हैं अहम सुराग, ASI का चौंकाने वाला खुलासा, क्राइम ब्रांच में हलचल