ओडिशा में भाजपा सत्ता में आई तो एक रुपये में पांच किलो चावल मिलेगाः धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि अगर ओडिशा में भाजपा सत्ता में आई तो गरीबों को एक रुपये में पांच किलो चावल आधा किलो दाल व नमक मिलेगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:54 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 10:54 AM (IST)
ओडिशा में भाजपा सत्ता में आई तो एक रुपये में पांच किलो चावल मिलेगाः धर्मेंद्र प्रधान
ओडिशा में भाजपा सत्ता में आई तो एक रुपये में पांच किलो चावल मिलेगाः धर्मेंद्र प्रधान
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। अगर ओडिशा में भाजपा सत्ता में आई तो गरीबों को एक रुपये में पांच किलो चावल, आधा किलो दाल व नमक मिलेगा। यह बात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कटक के चौद्वार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत होगी। माना जा रहा है कि भाजपा ने दूसरे चरण की सीटों को ध्यान में रखकर यह वादा किया है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजू जनता दल एक रुपये में एक किलो चावल देकर वाहवाही लूट रहा है, जबकि इस योजना में 29 रुपये केंद्र सरकार दे रही। राज्य सरकार सिर्फ एक रुपये दे रही है, जो जनता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आशिका में भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो एक रुपये में एक किलो चावल की योजना को बंद कर देगी।

chat bot
आपका साथी