ओपी जिंदल स्कूल : वार्षिक खेलकूद में भक्ति व मुक्ति हाउस संयुक्त चैंपियन

ओपी ¨जदल स्कूल, अनुगुल का 8वां वार्षिक खेलकूद उत्सव विद्यालय परिसर में आयोजित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:52 PM (IST)
ओपी जिंदल स्कूल : वार्षिक खेलकूद में भक्ति व मुक्ति हाउस संयुक्त चैंपियन
ओपी जिंदल स्कूल : वार्षिक खेलकूद में भक्ति व मुक्ति हाउस संयुक्त चैंपियन

जेएनएन, भुवनेश्वर : ओपी ¨जदल स्कूल, अनुगुल का 8वां वाíषक खेल उत्सव विद्यालय परिसर में आयोजित रहा। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जेएसपीएल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मानव संसाधान विभाग) आलोक मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मल्होत्रा ने कहा कि खेलकूद के बिना मानव का जीवन रंगहीन हो जाता है। खेल व कसरत से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इस दिशा में विद्यालय के प्रयास की उन्होंने सराहना की।

विद्यालय के प्राचार्य छंदा चरण दास ने कहा कि शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। नियमित खेलकूद का अभ्यास करने से मन में नई चेतना जाग्रत होने के साथ सामूहिक नेतृत्व की क्षमता, देशभक्ति तथा अंतरराष्ट्रीय सदभाव की भावना उत्पन्न होती है। खेल शिक्षक डॉ. अभिषेक सानचोरा के संयोजन में आयोजित इस खेलकूद उत्सव में प्रथम श्रेणी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में अनुगुल जेएसपीएल के उपाध्यक्ष (प्लेटमिल) योगेश पटेल ने संयुक्त विजेता भक्ति व मुक्ति हाउस तथा रनर्सअप रीति हाउस के साथ मार्चपास्ट के विजेता शक्ति हाउस को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में संगीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी