फाइव टी सचिव ने किया ओयूएटी का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचित सह 5टी कार्यक्रम के प्रमुख वीकेपांडियन ने सोमवार को ओडिशा कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:17 AM (IST)
फाइव टी सचिव ने किया ओयूएटी का निरीक्षण
फाइव टी सचिव ने किया ओयूएटी का निरीक्षण

जासं, भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचित सह 5टी कार्यक्रम के प्रमुख वीकेपांडियन ने सोमवार को ओडिशा कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांडियन ने विवि के छात्रावास एवं मेस की सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ अधिकारियों से अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। पांडियन ने छात्र-छात्राओं के लिए अधिक छात्रावास बनाने पर जोर देते हुए स्पो‌र्ट्स कंप्लेक्स बनाने, विश्वविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने का परामर्श दिया। इसके बाद पांडियन ने परिसर में मौजूद बेसिक साइंस कॉलेज, वन महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। वीके पांडियन के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार अग्रवाल एवं बेसिक साइंस कॉलेज के निदेशक विकास चंद्र पंडा के साथ विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी