कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत करने को तैयार है पाकिस्तान

पाकिस्तान कश्मीर विवाद को हल करने के लिए भारत के साथ यूएन रिजोल्यूशंस के तहत बातचीत को तैयार है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 01:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:15 PM (IST)
कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत करने को तैयार है पाकिस्तान
कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत करने को तैयार है पाकिस्तान

इस्लामाबाद, एएनआई। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान नरम पड़ता जा रहा है। पाकिस्तान दिवस पर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। ममनून हुसैन ने गुरुवार को इस्लामाबाद में रिपब्लिक डे पर अनुअल मिलिट्री परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच में भारत को बातचीत का ऑफर दिया।

चीन की आर्मी ने भी लिया हिस्सा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की रिपब्लिक डे परेड में चीन की आर्मी ने भी हिस्सा लिया। इसके जरिए दोनों देशों ने अपनी मजबूत दोस्ती का प्रदर्शन किया। रिपब्लिक डे परेड में पाकिस्तान ने अपने न्यूक्लियर कैपेबल वेपंस, टैंक, जेट और अन्य हथियारों का प्रदर्शन किया।


भारत पर सीजफायर वॉयलेशन का आरोप
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस मौके पर भारत पर सीजफायर वॉयलेशन का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर के विवादित हिमालयी क्षेत्र में सीजफायर वॉयलेशन कर शांति को खतरे में डाला जो दोनों देशों के बीच विभाजित है और 2 युद्धों की वजह भी रहा है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक ममनून हुसैन ने कहा कि भारत की गैरजिम्मेदाराना हरकत और सीजफायर वॉयलेशन पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा है।

हालांकि हुसैन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद को हल करने के लिए भारत के साथ यूएन रिजोल्यूशंस के तहत बातचीत को तैयार है।


जम्मू-कश्मीर के लोगों का सपोर्ट करता रहेगा पाक
ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उन्हें मॉरल, पॉलिटिकल और डिप्लोमैटिक सपोर्ट देता रहेगा। हुसैन ने कश्मीर विवाद के पीसफुली सॉल्युशन के लिए इंटरनेशनल कम्युनिटी से अहम रोल अदा करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने किसी देश के खिलाफ कोई आक्रामक रुख नहीं अपनाया है, लेकिन रीजनल पीस और स्टेबिलिटी के लिए कुछ कदम जरूर उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- शरीफ से गुप्त समझौता करना चाहते थे मुशर्रफ

chat bot
आपका साथी