पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग

पाकिस्तान ने फिर भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए कश्मीर की दुहाई दी है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा, हमारा देश चाहता है कि कश्मीर मसले का हल कश्मीरी अवाम की आकांक्षाओं और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप निकाला जाए। संसद के संयुक्त सत्र में अपने पहले संबोधन में पाक राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले सप्ता

By Edited By: Publish:Mon, 02 Jun 2014 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jun 2014 06:40 PM (IST)
पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने फिर भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए कश्मीर की दुहाई दी है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा, हमारा देश चाहता है कि कश्मीर मसले का हल कश्मीरी अवाम की आकांक्षाओं और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप निकाला जाए।

संसद के संयुक्त सत्र में अपने पहले संबोधन में पाक राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जाना दर्शाता है कि हम अपने पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं। पाक राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खात्मे और अर्थव्यवस्था की मजबूती का भरोसा जताया। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से संबंध रखने वाले राष्ट्रपति हुसैन ने संबोधन में सरकार की पिछले साल की उपलब्धियां भी गिनाई।

पढ़ें: मोदी को संदेह की नजरों से देखना बंद करे पाक

पाक चैनलों पर मोदी की शपथ का सीधा प्रसारण

chat bot
आपका साथी