दक्षिण अफ्रीका ने रिश्वत के आरोपों को निराधार बताया

दक्षिण अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे उन सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है जिसमें उन पर 2010 फीफा विश्व कप की मेजबानी रिश्वत के जरिए लेने का आरोप लगा था।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 04:06 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका ने रिश्वत के आरोपों को निराधार बताया

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे उन सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है जिसमें उन पर 2010 फीफा विश्व कप की मेजबानी रिश्वत के जरिए लेने का आरोप लगा था।

आरोपों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने 10 मिलियन यूएस डॉलर की रिश्वत देकर फीफा विश्व कप 2010 की मेजबानी हासिल की थी। राष्ट्रीय फुटबॉल संघ के प्रवक्ता डॉमिनिक चिमहवी ने इन आरोपों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'हम इन निराधार और बिना किसी तथ्यों वाले आरोपों से निराश हैं। हम इसके साथ ही सबूत भी मांगते हैं जो ये साबित कर सके। हमारे उस अभियान में पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, पूर्व राष्ट्रपति थाबो बेकी और सरकार के कई अन्य मंत्री शामिल थे, जो सभी इमानदार और सम्मानित लोग हैं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी