फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

रोलां गैरां को इस बार पुरुष वर्ग में नया बादशाह मिलेगा। इसका खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे के बीच रविवार को खेला जाएगा।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 04 Jun 2016 10:48 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jun 2016 11:09 AM (IST)
फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

पेरिस, रायटर। रोलां गैरां को इस बार पुरुष वर्ग में नया बादशाह मिलेगा। इसका खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे के बीच रविवार को खेला जाएगा।

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के 22 वर्षीय डोमिनिक थीम को 6-2, 6-1, 6-4 से मात देकर चौथी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। वह लगातार छठे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचे। वहीं, ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने गत चैंपियन स्टेन वावरिंका को 6-4, 6-2, 4-6, 6-2 से मात देकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

29 वर्षीय जोकोविक अपने 11 मेजर खिताबों के साथ फ्रेंच ओपन जोड़कर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने को बेताब होंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले दुनिया के आठवें पुरुष खिलाड़ी होंगे। वह विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुके हैं।

79 वर्ष बाद कोई ब्रिटिश खिलाड़ी पहुंचा फाइनल में :

स्विस खिलाड़ी वावरिंका का 12 मैचों से चला आ रहा विजयरथ रोककर फाइनल में पहुंचे मरे 79 वर्ष बाद फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। मरे से पहले 1937 में बन्नी ऑस्टिन खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे। मरे अब अगर रविवार को खिताब जीतते हैं तो 81 वर्ष बाद कोई ब्रिटिश खिलाड़ी पेरिस में चैंपियन बनेगा।1935 में फ्रेड पैरी ने यहां ट्रॉफी जीती थी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी