FIH प्रमुख बत्रा ने कहा 'हॉकी को लोकप्रिय व उसकी पहुंच बढ़ाना मेरा लक्ष्य'

इंटरनेश्नल हॉकी फेडरेशन (एफआइएच) को पहली बार भारत के नरेंद्र बत्रा के रूप में कोई गैर-यूरोपीय अध्यक्ष मिला है।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 15 Nov 2016 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Nov 2016 07:36 PM (IST)
FIH प्रमुख बत्रा ने कहा 'हॉकी को लोकप्रिय व उसकी पहुंच बढ़ाना मेरा लक्ष्य'

नई दिल्ली। इंटरनेश्नल हॉकी फेडरेशन (एफआइएच) को पहली बार भारत के नरेंद्र बत्रा के रूप में कोई गैर-यूरोपीय अध्यक्ष मिला है। नरेंद्र बत्रा ने इस पद को संभालने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए आज कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य है 2019 से शुरू होने वाले 10 वर्षीय 'हॉकी रेवोल्यूशन प्रोग्राम' पर ध्यान देना व हॉकी को लोकप्रिय बनाना और इसकी पहुंच बढ़ाना।

नरेंद्र बत्रा ने आज कहा, 'मैं एक ही खेल को लेकर दीवाना हूं और वो है हॉकी। मैं इसके लिए अपना योगदान देना चाहता हूं और इसको लोकप्रिय व विशाल रूप देना चाहता हूं। जहां तक प्लान की बात है तो एफआइएच 2019 से 10 वर्षीय हॉकी रेवोल्यूशन प्रोग्राम को शुरू कर रहा है। इसका लक्ष्य होगा कि अगली पीढ़ी इस खेल को अपनाए। इस अभियान का मुख्य मकसद होगा हॉकी को और लोकप्रिय बनाना व इसकी पहुंच को बढ़ाना।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एफआइएच की इस रणनीति पर और बातचीत करते हुए बत्रा ने कहा, '2019 से हम साल भर हॉकी खेलेंगे। हम एक नई लीग की शुरुआत करेंगे जो एफआइएच के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ये घर व घर से बाहर होने वाली लीग होगी जिसमें दुनिया के 9 देश हिस्सा लेंगे। ये लीग ओलंपिक और वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफायर का काम करेगी। टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें ओलंपिक और विश्व कप के लिए क्वालीफाइ करेंगी। ये लीग 6 महीने तक आयोजित होगी जो कि शनिवार और रविवार को खेली जाएगी।'

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी