यूएस ओपन में वापसी कर सकते हैं रोजर फेडरर

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर इस बार यूएस ओपन खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार होंगे और इस ग्रैंड स्लैम के जरिए वापसी कर

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 05:13 PM (IST)
यूएस ओपन में वापसी कर सकते हैं रोजर फेडरर

सिनसिनाटी । स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर इस बार यूएस ओपन खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार होंगे और इस ग्रैंड स्लैम के जरिए वापसी कर सकते हैं। पिछले वर्ष यूएस ओपन के चौथे दौर में टॉमी रॉब्रेडो से हारे फेडरर का बोरिया बिस्तर आलोचकों ने बंधवा दिया था। उन्होंने हालांकि सिनसिनाटी में छठा और अपने करयिर का 80वां खिताब जीतकर वापसी की है।

रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच यूएस ओपन खिताब जीते। अपना करियर में 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर ने आखिरी ग्रैंड स्लैम विम्बल्डन 2012 जीता था। इस बार विम्बल्डन फाइनल में पहुंचकर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए, जिसमें उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हराया था। फेडरर ने कहा कि मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। मुझे पता है कि कैसे खेलना है और मैं उसी तरह का प्रदर्शन करूंगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी