मप्र: पशु अंगों के ऑनलाइन व्‍यापार मामले में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

जानवरों के अंगों का व्‍यापार करने मामले में मध्‍यप्रदेश के एक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 17 Jun 2017 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jun 2017 03:32 PM (IST)
मप्र: पशु अंगों के ऑनलाइन व्‍यापार मामले में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार
मप्र: पशु अंगों के ऑनलाइन व्‍यापार मामले में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

खरगोन (प्रेट्र)। जंगली जानवरों के अंगों के ऑनलाइन व्‍यापार और उससे दवाइयां बनाने मामले में दिल्‍ली के वाइल्‍डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्‍यूरो (WCCB) के अधिकारियों की टीम ने मंदिर के एक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुजारी की पहचान लोकेश जागीरदार के तौर पर हुई जो जानवरों के अंग का उपयोग कर दवाईयां व ताबीज बनाता था ओर इसका इस्‍तेमाल काला जादू आदि में करता था। इसके अलावा इंटरनेट के जरिए इसकी खरीद बिक्री भी करता था।

असिस्‍टेंट प्रॉसिक्‍यूशन ऑफिसर अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया, जागीरदार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्‍थानीय अदालत में भेज दिया गया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया। डिप्‍टी डिविजनल फॉरेस्‍ट ऑफिसर ए के सोलंकी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि जागीरदार अपने उत्‍पादों को ऑनलाइन अमेरिका, मलेशिया, जर्मनी व ऑस्‍ट्रेलिया समेत अन्‍य देशों में बेचता था। उन्‍होंने आगे बताया कि WCCB, STF व वन्‍य अधिकारियों के संयुक्‍त ऑपरेशन के जरिए पुजारी की गिरफ्तारी हुई है। टीम ने वन्‍य प्राणियों के अंगों को भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: पटना म्यूजियम में बर्बाद हो रहे पशुओं के दुर्लभ खाल

chat bot
आपका साथी