Supreme Court को मिले पांच नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने SC के न्यायाधीश के रूप में पद की दिलाई शपथ

SC New Judges प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को SC के पांच नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पांच न्यायाधीशों -जस्टिस पंकज मिथल संजय करोल पीवी संजय कुमार अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई गई।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 06 Feb 2023 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2023 11:15 AM (IST)
Supreme Court को मिले पांच नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने SC के न्यायाधीश के रूप में पद की दिलाई शपथ
सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नए जज (फोटो- एएनआइ)

दिल्ली, एजेंसी । नए न्यायाधीशों को सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) धनंजय वाई चंद्रचूड़ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जज के रूप में शपथ दिलाई गयी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई गयी है। 

आज पांचों जजों ने  शपथ लिया। जिन पांच नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दील अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है। 

पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ, शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जो पूरी क्षमता से दो कम है। 13 दिसंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी।

यह भी पढ़ें-  Shashi Tharoor On Musharraf: 'मैं ऐसे भारत में पला-बढ़ा'... Pervez Musharraf की तारीफ पर शशि थरूर की सफाई

यह भी पढ़ें- PM Modi in Bengaluru: पीएम मोदी आज बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का करेंगे उद्घाटन, जानें क्यों है खास

chat bot
आपका साथी