उड़ी हमला: पीएम पर वार, शिवसेना ने कहा- कांग्रेस राज से भी बदतर है स्‍थिति

उड़ी आतंकी हमले की निंदा करते हुए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है और कहा, यदि वे पाकिस्‍तान के इन हमलों का जवाब नहीं दे सकते हैं तो अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर छवि बनाने की उनकी कोशिश व्‍यर्थ है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 19 Sep 2016 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2016 05:01 PM (IST)
उड़ी हमला: पीएम पर वार, शिवसेना ने कहा- कांग्रेस राज से भी बदतर है स्‍थिति

मुंबई (प्रेट्र)। कश्मीर के उड़ी आतंकी हमले की चारों ओर निंदा की जा रही है। इस हमले पर शिवसेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के शासन की तुलना में स्थितियां और खराब हो गई हैं। और यदि प्रधानमंत्री पाकिस्तान पर हमला करने व आतंकियों को निकालने में असफल हैं, तो दुनिया में वैश्विक छवि बनाने की उनकी कोशिश व्यर्थ साबित होगी। सेना ने जम्मू कश्मीर में सरकार को भंग करने और राज्य में मार्शल लॉ लागू करने की मांग की ताकि वहां आतंकियों व पाकिस्तान समर्थकों से कड़ाई से निबटा जा सके।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में कहा,’इस बात को स्वीकार करना होगा कि मौजूदा हालात कांग्रेस राज की तुलना में बदतर है। जब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी ढंडा फहराया गया और पाक समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं तो केंद्र की ओर से राज्य सरकार को भंग कर मार्शल लॉ लागू करना चाहिए।‘ इसमें आगे कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खुले तौर पर जंग छेड़ दिया है जबकि हम केवल चेतावनी जारी कर रहे हैं। पठानकोट आतंकी हमले में भी जांच के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। हम आतंकी हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत क्यों ढूंढ रहे हैं? अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन सबूतों का कोई महत्व नहीं है। यदि मोदी को पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं है जैसा कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के साथ किया तो फिर अंतर्राष्ट्रीय छवि बनाने का कोई अर्थ नहीं। यदि पाकिस्तान चार आतंकियों से भारत में खौफ पैदा कर सकता है तो भारत अपने सुरक्षा बलों से पाकिस्तान पर हमला क्यों नहीं कर सकती। शहीद जवानों के कफन को सजा कर विदेश से सांत्वना व सहानुभूति प्राप्त करने से कुछ नहीं होगा। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला रोज की कहानी हो गई है। यह किसकी असफलता है?

पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद से आए हथियारों से लैस आतंकियों ने कल कश्मीर के उड़ी में हमला किया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर की सेना पर भीषण आतंकी हमले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा की है।

उड़ी अटैक : मातृभूमि की रक्षा का शानदार इतिहास समेटे है बिहार रेजिमेंट

ऊना में फूंका पाकिस्तान का पुतला

chat bot
आपका साथी