तीन हफ्ते के अंदर व्यापमं केस को आपने हाथ ले सीबीआइः SC

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को व्यापमं घोटाले की जांच अपने हाथ लेने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। छह हफ्ते के अंदर सीबीआइ को अपना वकील नियुक्त करना है। सीबीआइ के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भोपाल में पांच अदालतों को सीबीआइ अदालत के रूप ने

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 01:39 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 02:03 PM (IST)
तीन हफ्ते के अंदर व्यापमं केस को आपने हाथ ले सीबीआइः SC

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को व्यापमं घोटाले की जांच अपने हाथ लेने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। छह हफ्ते के अंदर सीबीआइ को अपना वकील नियुक्त करना है। सीबीआइ के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भोपाल में पांच अदालतों को सीबीआइ अदालत के रूप ने अधिसूचित किया जाएगा। इसी तरह से अन्य जिलों में 20 अदालतों को सीबीआइ अदालत के रूप में अधिसूचित किए जाने की योजना है।

chat bot
आपका साथी