Move to Jagran APP

Bihar BPSC से अपॉइंट दूसरे राज्यों के इन शिक्षकों पर गिरेगी गाज, शिक्षा विभाग ने दे दिया ये 'ऑर्डर'

BPSC Teacher News बिहार लोक सेवा आयोग से अपॉइंट दूसरे राज्यों के उन शिक्षकों पर कार्रवाई होगी जिन्होंने आरक्षण का लाभ लेने के लिए हेरफेर किया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है। हेराफेरी करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं कि अब फिर से जांच की जाएगी।

By Abhishek Prakash Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 24 May 2024 08:54 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 08:54 PM (IST)
Bihar BPSC से अपॉइंट दूसरे राज्यों के इन शिक्षकों पर गिरेगी गाज, शिक्षा विभाग ने दिया ये 'ऑर्डर' (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar BPSC Teacher दूसरे राज्य से जिले में पदस्थापित बीपीएससी के दोनों बहाली प्रक्रिया के शिक्षक अपना शैक्षणिक फोल्डर विभाग को उपलब्ध कराएंगे। दरअसल, कई जिलों में यह मामला सामने आया है कि कुछ शिक्षकों द्वारा आरक्षण नियम में तीन प्रतिशत का लाभ ले लिया गया है।

इसके बाद से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। ऐसे हेराफेरी करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं कि अब फिर से जांच की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है।

इस बाबत डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि ऐसा हुआ है या नहीं यह कहा नहीं जा सकता, इसलिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षकों के शैक्षणिक फोल्डर को विभाग में उपलब्धकराया जाए।

शिक्षकों को ये डॉक्यूमेंट देने होंगे

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, दूसरे राज्य से जिले में चयनित या पदस्थापित बीपीएससी टीआरई-1 टीआरई-2 या पूरक परीक्षा से आए शिक्षक पत्र जारी होने के तीन दिवसीय कार्य अवधि में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ विद्यालय पदस्थापना पत्र, योगदान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित सभी प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित स्पष्ट छाया प्रति को अपने स्तर से सत्यापित करते हुए उसकी समेकित सूची के साथ फोल्डर बनाकर विभाग को उपलब्ध कराएंगे, ताकि इसकी जांच हो सके।

ये भी पढ़ें- Bihta Airport Latest News: बिहटा एयरपोर्ट का ताजा अपडेट यहां जानिए, दुबई और सिंगापुर भी जाएंगी फ्लाइट

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher: यूपी समेत दूसरे राज्य के शिक्षकों की नौकरी खतरे में, शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.