Move to Jagran APP

PM Jivan Bima: जीविका दीदियों को मिलेगा PM जीवन बीमा योजना का लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

जीविका दीदियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत समस्तीपुर समेत राज्यभर की दीदियां जीवन बीमा से लाभान्वित होंगी। जीविका दीदियों को नए जीवन बीमा से सम्बंधित आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बीमित होने के लिए प्रत्येक दीदी के पास मात्र 456 रुपये की आवश्यक राशि होनी चाहिए।

By Sonam Kumar Singh Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 24 May 2024 08:48 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 08:48 PM (IST)
2 लाख जीविका दीदियों को पिछले साल बीमा योजना का दिया गया था लाभ। (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, बांका। जीविका से जुड़ी जिले की तीन लाख दीदियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ इन्हें समाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत जिले की तीन लाख दीदियां जीवन बीमा से लाभान्वित होंगी।

वर्तमान में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जिले की दो लाख दीदियां लाभान्वित हैं। इस वित्तीय वर्ष में सभी तीन लाख दीदियों को अनिवार्य रूप से इन दोनों योजनाओं के तहत बीमित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

तीन लाख दीदियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य

जीविका के माइक्रो फाइनेंस मैनेजर कुमार सूरज ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए एक जून से बीमा किया जाएगा। यह 31 जून तक चलेगा। इस दौरान जिले की सभी तीन लाख जीविका दीदियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

इन दीदियों के बीमा का होगा नवीनीकरण

इस योजना से जोड़ने के लिए जीविका दीदियों को बैंकिंग अधिकारी भी जागरूक करेंगे। जिन दीदियों का पिछले साल इन दोनों योजनाओं के तहत बीमा किया गया है, उनका भी इस साल नवीनीकरण किया जाएगा। इसकी भी उन्हें जानकारी दी जाएगी।

दीदियों को उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

जीविका दीदियों को नए जीवन बीमा से सम्बंधित आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बीमित होने के लिए प्रत्येक दीदी के पास मात्र 456 रुपये की आवश्यक राशि होनी चाहिए।

असमर्थ दीदियों के मद का भुगतान उनके स्वयं सहायता समूह के द्वारा ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से किया जायेगा, जिसे 10 आसान किश्तों में वापस किया जाना है।

बैंकिंग कार्यों से जुड़ रहीं दीदियां

जीविका दीदियां बैंकिंग कार्यों से जुड़कर अच्छी कमाई कर रही हैं। इसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रही हैं।

जीविका के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रीयकृत बैंक का कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केंद्रों का संचालन जीविका की बैंक सखी दीदी के द्वारा किया जा रहा है।

इन सभी केंद्रों पर गांव के लोगों को आसानी से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जीविका दीदियों के बीमा को लेकर बैंक अधिकारियों ने सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी बैंक सखी को दी है ताकि अधिक से अधिक दीदियों का जीवन बीमा ससमय हो सके।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'ई मेरा पुरनका यार है... बीच में गड़बड़ा गया था', नीतीश ने अब इस पुराने दोस्त पर लुटाया प्यार

शिक्षा विभाग का फैसला; सामुदायिक भवन और मंदिर-मस्जिद परिसर में अब नहीं चलेंगे स्कूल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.