टैक्स चोरी के आरोप में सत्यम कंप्यूटर्स के 19 डायरेक्टर्स को सजा

देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले का शिकार हुई सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी रामलिंगा राजू की पत्नी व रिश्तेदारों समेत 1

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jan 2014 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)
टैक्स चोरी के आरोप में सत्यम कंप्यूटर्स के 19 डायरेक्टर्स को सजा

हैदराबाद। देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले का शिकार हुई सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी रामलिंगा राजू की पत्नी व रिश्तेदारों समेत 19 कंपनियों के डायरेक्टरों को अदालत ने सजा सुनाई है। इन सभी पर आयकर चोरी का आरोप साबित हुआ है। आर्थिक अपराध अदालत ने इन सभी को 18 माह की सजा और प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। अपील के लिए समय देते हुए दोषियों की याचिका पर इस सजा को निलंबित रखा गया है।

खत्म हो गई सत्यम

सत्यम के निदेशकों को अमेरिकी कोर्ट से राहत

सत्यम के अधिकारी पर 65 लाख का जुर्माना

आयकर विभाग के मुताबिक, इन सभी ने बही-खाते में 93 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये आयकर न चुकाने की बात कुबूली थी। उन्होंने यह टैक्स चोरी जानबूझकर की थी। इन सभी कंपनियों में चार से पांच डायरेक्टर थे। ये सभी राजू के परिवार के थे। राजू समेत नौ अन्य दोषी अभी 2009 के सत्यम घोटाले में जमानत पर बाहर हैं। यह मामला अभी स्थानीय अदालत में चल रहा है। राजू और उनके सहयोगियों पर आइटी कंपनी सत्यम में करीब 14,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी