राजनाथ ने मॉडल गांव विकसित करने में बिल गेट्स से मांगी मदद

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात कर भारत में माडल गांव विकसित करने का सुझाव दिया।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 10:29 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 10:32 AM (IST)
राजनाथ ने मॉडल गांव विकसित करने में बिल गेट्स से  मांगी मदद
राजनाथ ने मॉडल गांव विकसित करने में बिल गेट्स से मांगी मदद

नई दिल्ली (आइएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। गुरुवार को हुई मुलाकात में गृह मंत्री ने उनसे भारत में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि उनका फाउंडेशन भारत में माडल गांव विकसित कर सकता है।

गेट्स का स्वागत करते हुए राजनाथ ने भारत में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने गांवों के विकास पर ध्यान देने को कहा। इससे स्थानीय लोग प्रेरित हो सकेंगे। गेट्स ने कृषि और स्वच्छता के क्षेत्र में अपनाई गई तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री को आश्वासन दिया कि उनका फाउंडेशन भारत को सकारात्मक सहयोग देगा।

 यह भी पढ़ें: राजनाथ ने की साइबर आर्थिक अपराध रोकने के उपायों की समीक्षा

 यह भी पढ़ें: सुधर रहे कश्मीर के हालात, पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा: राजनाथ

chat bot
आपका साथी