Move to Jagran APP

Prashant Kishor की भविष्‍यवाणी की 'जादूगर' ने निकाली हवा, कह दी चुभने वाली बात

लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने वाली है। पीके के इस दावे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने टिप्पणी की है। अशोक गहलोत ने लिखा कि भाजपा ने अपने सभी नेताओं और समर्थकों को निर्देश दिया है कि जनता के बीच भ्रम पैदा करें।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Published: Fri, 24 May 2024 11:54 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 11:54 AM (IST)
लोकसभा चुनाव की जीत पर प्रशांत किशोर के दावे पर अशोक गहलोत ने जवाब दिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ashok Gehlot Slam Prashant Kishor। पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दावे कर रहे हैं। पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर, लगातार समाचार चैनलों पर साक्षात्कार दे रहे हैं। वो चुनाव नतीजें के कई दावे कर चुके हैं। हालांकि, उनके सभी दावों में एक बात समान है कि इस लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है।

अशोक गहलोत ने पीके पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर के इन दावों पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिप्पणी की है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"चुनावों में मतदाताओं का मूड भांपने के बाद भाजपा अब पूरी तरह हताश हो चुकी है।

भाजपा ने अपने सभी नेताओं और समर्थकों को निर्देश दिया है कि जिस भाषा में वे भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हैं, उसी भाषा का प्रयोग करें और जनता में भाजपा के पक्ष में भ्रम पैदा करें। यही कारण है कि अचानक से सभी राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों और पत्रकारों की भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है। गौरतलब है कि इस पोस्ट पर अशोक गहलोत ने प्रशांत किशोर को टैग किया है।

पीके ने एनडीए की जीत का किया दावा

बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर ने दावा किया कि एनडीए पिछली बार यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह 303 के आसपास या उससे ज्यादा सीटें लाने वाली है। पीके ने साफतौर पर कहा कि फिलहाल देश में मोदी विरोधी लहर नहीं है।

प्रशांत किशोर का आलोचकों पर तंज

हाल ही में प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा था,"पानी पीना अच्छा है, क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेट रखता है। जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चौंक रहे हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए।"

प्रशांत ने आगे कहा कि मेरे दावे का मजाक बनाने वाले बंगाल के नतीजों को याद रखें। दरअसल, प्रशांत ने 2021 के बंगाल के विधानसभा चुनाव में कहा कि था कि भाजपा यहां ट्रिपल डिजिट में नहीं पहुंचेगी। वहीं, कई चैनलों ने भाजपा की जीत का दावा किया था।

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: '4 जून के लिए ढेर सारा पानी अपने साथ रखें...', आलोचकों पर बरसे प्रशांत किशोर; भाजपा को लेकर किया ये दावा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.