कोल और रेल घोटाले के हंगामे से गूंजी संसद, कार्यवाही स्थगित

मंगलवार को संसद सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला घोटाला और रेलगेट कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही बीजेपी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे को लेकर भी अड़ी हुई है।

By Edited By: Publish:Tue, 07 May 2013 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2013 02:08 PM (IST)
कोल और रेल घोटाले के हंगामे से गूंजी संसद, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। मंगलवार को संसद सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला घोटाला और रेलगेट कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही बीजेपी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे को लेकर भी अड़ी हुई है।

पढ़ें: रिपोर्ट में हुए कौन से बदलाव

पढ़ें: क्या है विपक्ष की मांग

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और सीबीआई से पूछे थे ये सवाल

इस बीच, हलफनामे से कानून मंत्री से लेकर सरकारी वकीलों का वह झूठ बेनकाब हो गया है, जिसमें उन्होंने जांच रिपोर्ट नहीं देखने का दावा किया था। सिन्हा ने स्वीकार किया है कि जांच रिपोर्ट के मसौदे में कानून मंत्री अश्विनी कुमार, अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती और प्रधानमंत्री कार्यालय व कोयला मंत्रालय के सुझावों पर बदलाव किए गए। इस हलफनामे के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार का बचना मुश्किल ही होगा। अब सभी की निगाहें 8 मई को सुप्रीम कोर्ट के रुख पर टिक गई हैं। अश्विनी कुमार और वाहनवती ने तमाम आरोपों से इन्कार करते हुए कहा था कि रिपोर्ट के मसौदे में बदलाव के लिए उनकी ओर से कोई सुझाव नहीं दिया गया था।

वाहनवती ने तो यहां तक दावा किया था कि उन्होंने प्रगति रिपोर्ट का मसौदा देखा तक नहीं था। पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हरिन रावल ने दावा किया था कि ये रिपोर्ट किसी ने नहीं देखी। अपने नौ पन्नों के दूसरे हलफनामे में सिन्हा ने इन दावों को झुठलाते हुए माना कि जांच की प्रगति रिपोर्ट को लेकर तीन बैठकें हुईं। पहली बैठक कानून मंत्री अश्विनी कुमार के दफ्तर में, दूसरी अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में, जबकि तीसरी सीबीआइ दफ्तर में संयुक्त निदेशक ओपी गल्होत्र के चैंबर में हुई। इनमें कानून मंत्री, अटॉर्नी जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, पीएमओ के संयुक्त सचिव शत्रुघ्न सिंह और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव एके भल्ला मौजूद रहे। सिन्हा ने बताया कि ये तीनों ही बैठकें सीबीआइ के आग्रह पर नहीं बुलाई गई थीं।

सिन्हा ने माना कि सबसे ज्यादा बदलाव कानून मंत्री ने कराए, जबकि रिपोर्ट देखने वाले अधिकारी शत्रुघ्न सिंह व एके भल्ला ने एक पैराग्राफ में बदलाव कराए थे। ये दोनों अफसर सीबीआइ अधिकारियों से नियमित संवाद करते रहे थे। कुछ बदलाव अटॉर्नी जनरल के सुझावों पर भी किए गए। सीबीआइ निदेशक ये स्पष्ट नहीं कर सके कि प्रगति रिपोर्ट में ठीक-ठीक क्या बदलाव किए गए और किसने क्या बदलाव कराए। हालांकि, उन्होंने यह दावा जरूर किया कि प्रगति रिपोर्ट की केंद्रीय विषयवस्तु में बैठकों के बाद कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। इसमें किसी भी संदिग्ध या आरोपी के खिलाफ न तो कोई साक्ष्य हटाया गया और न ही किसी को छोड़ा गया है। बकौल सीबीआइ ये सभी बदलाव स्वीकार किए जाने योग्य थे। सिन्हा ने जाने-अनजाने किसी भी भूलचूक के लिए बिना शर्त क्षमा याचना करते हुए कहा है कि सीबीआइ मैनुअल में ये कहीं नहीं लिखा है कि उसे अपनी जांच रिपोर्ट किसी के साथ साझा करना चाहिए या नहीं।

हलफनामे के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने फिर प्रधानमंत्री से मुलाकात की और दोहराया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। हालांकि, सरकार के सूत्र भी मान रहे हैं कि 8 मई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कानून मंत्री का बचना नामुमकिन होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी