Move to Jagran APP

Jharkhand Election News: झारखंड की इस लोकसभा सीट के लिए आज होगा नामांकन, प्रत्याशियों के बीच बटेंगे चुनाव चिह्न

सिंहभूम लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के बीच आज यानी 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपना नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय होगा और तीन बजे के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया को समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का बांटे जाएंगे।

By Sudhir Pandey Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 29 Apr 2024 04:00 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:00 AM (IST)
झारखंड की इस लोकसभा सीट के लिए आज होगा नामांकन (File Photo)

जागरण संवाददाता, चाईबासा। Sinbhoom Lok Sabha Seat: सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के बीच 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिए जाएंगे।

loksabha election banner

इसके पहले अभ्यर्थियों को अपना नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। तीन बजे के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया को समाप्त करते हुए अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

14 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

चुनाव चिह्न के आवंटन के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का भोंपू बज जाएगा। सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़न के लिए भाजपा व झामुमो प्रत्याशी समेत कुल 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। स्क्रूटनी के बाद 7 नामांकन रद कर दिये गये थे। 14 अभ्यर्थियों का नामांकन योग्य ठहराया गया था।

अब सोमवार को अगर कोई प्रत्याशी नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं करता है, तो इस सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाते नजर आयेंगे। सिंहभूम सीट के लिए मतदान 13 मई को निर्धारित है।

दो महिला प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला

सिंहभूम लोकसभा सीट पर पहली बार दो महिला प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है। यह मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के बीच होते दिख रहा है। चुनाव चिह्न के आवंटन के साथ ही इनका प्रचार-प्रसार गति पकड़ लेगा। फिलहाल दोनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।

दोनों महिल प्रत्याशी जनता के बीच जाकर लोक-लुभावन वादे कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर इन दोनों प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाने के लिए 12 अन्य प्रत्याशी भी इस बार मैदान में हैं। इनमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। ये लोग भी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थानीय मुद्दों पर जनता से बात कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।

अभी ये उम्मीदवार हैं मैदान में

01- गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी

02- जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा

03- परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी

04- कृष्ण माडी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)

05-चित्रसेन सिंकू - झारखंड पार्टी

06- पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)

07- -बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी

08-विश्व विजय माडी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया

09- सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

10- आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय अभ्यर्थी

11- दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी

12- दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी

13- माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी

14-संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी

ये भी पढे़ं-

Jharkhand की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए कल शुरू होगा नामांकन, सभी पार्टियों ने उतारे अपने प्रत्याशी

JMM के स्टार प्रचारकों में Hemant Soren समेत 40 नेता शामिल, दूसरे राज्यों में भी करेंगे चुनाव प्रचार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.