एनडीए सरकार की सालगिरह पर मोदी की रैली की 10 मुख्य बातें

राजग सरकार के एक साल होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी कहा ये ब्रज की भूमि है यहां के कण-कण में श्रीकृष्ण विराजमान है। जिस धरती पर इस कार्यक्रम की रचना हुई है उस धाम का

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 25 May 2015 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:45 AM (IST)
एनडीए सरकार की सालगिरह पर मोदी की रैली की 10 मुख्य बातें

मथुरा। राजग सरकार के एक साल होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरा में लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी कहा ये ब्रज की भूमि है यहां के कण-कण में श्रीकृष्ण विराजमान है। जिस धरती पर इस कार्यक्रम की रचना हुई है उस धाम का नाम है दीनदयाल धाम। श्रीकृष्ण का संदेश था कर्म करते रहो, पं दीनदयाल जी का संदेश था न थको, रुको, न झुको चलते रहो।

प्रधानमंत्री के भाषण के10 महत्वपूर्ण बिंदु

1 -गंगा और यमुना गंगा-यमुना हमारी मां हैं। हमने वादा किया है, तो स्वच्छ करके रहेंगे।

2 - महंगाईयदि यूपीए सरकार एक साल और रही होती तो महंगाई का बुरा हाल होता।

3 - युवाओं के लिएबड़े उद्योगों में ज्यादा रोजगार नहीं। इसलिए युवा कामकाज के लिए स्किल डेवलप करें।

4 - सबको घरभारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सबको छत मिलेगी।

5- पर्यटन और रोजगारपर्यटन का रोजगार से सीधा नाता है। ऐसे में हम पर्यटन बढ़ा रहे हैं।

6- सफेद धन (टैक्स पेड)उद्योगपतियों का सफेद धन भी विदेश जा रहा था लेकिन पिछले एक साल में इसमें 90 प्रतिशत कमी।

7 - बेमतलब के कानूनसरकार बेमतलब के 1300 कानून खत्म कर रही है। कुछ खत्म हुए तो कुछ जल्द करेंगे।

8 - बीमा अपने घर काम करने वालों और गरीबों का एक रुपये से बीमा करा दो, यह उनका बड़ा हित करेगा।

9 - पेंशन पहले लोगों को पांच-सात रुपये महीने भी पेंशन मिलती थी लेकिन अब सरकार न्यूनतम एक हजार रुपये दे रही।

10 - किसानखेतों को पानी, खाद, बीज और मिट्टी परीक्षण की व्यवस्था।

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली के गलियाराें में दलालों के लिए कोई जगह नहीं'

यह भी पढ़ें- मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बताया प्रेरणा का स्रोत

chat bot
आपका साथी