नेपाल में आक्रोश बरकरार, विरोध -प्रदर्शन जारी

मधेशी आंदोलन के 57 वें दिन मंगलवार को भी पड़ोसी देश नेपाल में विरोध -प्रदर्शन जारी रहा। नए नेपाली पीएम केपी ओली और मधेश जन अधिकार फोरम लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार के खिलाफ आक्रोश दिखा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 02:10 AM (IST)
नेपाल में आक्रोश बरकरार, विरोध -प्रदर्शन जारी

जेएनएन, मुजफ्फरपुर। मधेशी आंदोलन के 57 वें दिन मंगलवार को भी पड़ोसी देश नेपाल में विरोध -प्रदर्शन जारी रहा। नए नेपाली पीएम केपी ओली और मधेश जन अधिकार फोरम लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार के खिलाफ आक्रोश दिखा। भारत-नेपाल मैत्री पुल पर नाकेबंदी की गई।

समर्थन में विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मधेशी-नेपाली एकता जिंदाबाद, जय मधेश एक प्रदेश के नारे लगे। वीरगंज में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला दहन किया गया। सरकारी -गैर सरकारी दफ्तर बंद रहे और यातायात व्यवस्था ठप रही। हालांकि, नवरात्र को लेकर तराई क्षेत्र में छिटपुट दुकानें खुली रहीं। मटिहानी बॉर्डर के पास दस दिन के लिए नाकेबंदी में ढील दी गई है।

पढ़ेंः नेपाल सीमा पर नाकेबंदी जारी

रक्सौल बॉर्डर के पास तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मोटरसाइकिल, एंबुलेंस के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। इससे तनाव बढ़ गया है। तराई के जिलों में जुलूस निकाला गया। सोनबरसा, बैरगनिया व सुरसंड बॉर्डर पर नाकेबंदी व धरना जारी रहा।

पढ़ेंः ओली पर भारत को भरोसा, दूर होंगे तनाव

chat bot
आपका साथी