कनाडा दौरे को लेकर उत्‍साहित पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेश का मंसूबा लिये यूरोप के प्रमुख देशों से द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए अप्रैल में कनाडा के अलावा यूरोप के दो प्रमुख देश जर्मनी और फ्रांस का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 14 से 16 अप्रैल तक कनाडा में रहेंगे। उन्‍होंने अपनी इस यात्रा के बारे

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 10:03 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 10:09 AM (IST)
कनाडा दौरे को लेकर उत्‍साहित पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेश का मंसूबा लिये यूरोप के प्रमुख देशों से द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए अप्रैल में कनाडा के अलावा यूरोप के दो प्रमुख देश जर्मनी और फ्रांस का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 14 से 16 अप्रैल तक कनाडा में रहेंगे। उन्होंने अपनी इस यात्रा के बारे में कहा कि मेरी फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा भारत के आर्थिक एजेंडे का समर्थन और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के आसपास केंद्रित होगी।

पीएम मोदी ने कहा, 'फ्रांस, जर्मनी और कनाडा दौरे के दौरान मेरी कोशिश रहेगी कि वहां के लोगों को भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करूं, ताकि यहां रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो और अर्थव्यवस्था की गति में सुधार आए। इस दौरान मेरी कनाडा में उद्योगपतियों, प्रवासियों से मुलाकात होगी। कनाडा के साथ संबंधों को आगे ले जाने के लिए कई नेताओं के साथ बातचीत करना भी मेरे कार्यक्रम में शामिल है।'

पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'धन्यवाद पीएम हार्पर आपके साथ कनाडा में मिलने का अनुभव अद्भुत होगा।'

गौरतलब है कि पीएम मोदी सबसे पहले 9 अप्रैल को फ्रांस पहुंचेंगे और फिर 12 अप्रैल को जर्मनी जाएंगे। सबसे आखिर में 14 से 16 अप्रैल तक कनाडा में रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के मुताबिक प्रधानमंत्री की यात्रा प्रमुख रूप से निवेश और प्रौद्योगिकी साझा करने पर केंद्रित होगी। गौरतलब है कि यूरोपीय संघ से रिश्तों की मजबूती के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की ब्रूसेल्स यात्रा का प्रस्ताव दिया था। यूरोपीय संघ ने इसका जवाब नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें: 9 से 16 अप्रैल तक फ्रांस-जर्मनी और कनाडा का दौरा करेंगे मोदी

इसे भी पढ़ें: मॉरीशस के विकास और साइटर सिटी के निर्माण में मदद करेगा भारत

chat bot
आपका साथी