पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसपैठ की ताक में बैठे हैं आतंकी: बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के आईजी पीएस संधू ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्‍मीर में कई आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की ताक में बैठे हैं। उनका कहना है कि यह आतंकी सही मौके की ताक में है, लेकिन हमारे चौकस जवान उनके इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:40 PM (IST)
पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसपैठ की ताक में बैठे हैं आतंकी: बीएसएफ

श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के आईजी पीएस संधू ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की ताक में बैठे हैं। उनका कहना है कि यह आतंकी सही मौके की ताक में है, लेकिन हमारे चौकस जवान उनके इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में भी इन आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें की थीं, लेकिन बीएसएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह बातें उन्होंने आज यहां पर पासिंग आउट परेड के दौरान कहीं।

पाक ने सीमा पर फिर की गोलीबारी

आईजी सिंधू का कहना था कि बीएसएफ सीमा पार बैठे आतंकियों को घुसपैठ का कोई मौका नहीं देने वाली है। उनका कहना था कि पाकिस्तान में आतंकियों को कश्मीर में भेजने वाले लांचिंग पैड पूरी तरह से भरे हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप भी फुल चल रहे हैं। इनमें कोई कमी नहीं आई है। लेकिन हमारे जवान सीमा पर पूरी तरह से अलर्ट हैं।

आज हुई पासिंग आउट परेड में कुल 333 सिपाहियों ने देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। करीब 44 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद यह सिपाही बीएसएफ में शामिल हो गए।

पढ़ें: गिलानी ने त्राल में मारे गए आतंकियों को बताया शहीद

बच सकती थी कर्नल राय की जान, जानिए कैसे

chat bot
आपका साथी