राम जेठमलानी ने कभी अनुशासन नहीं सीखा : वाजपेयी

भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी पर तीखे प्रहार करते उनको अनुशासनहीन बताया। शनिवार को गोविंदपुरम में निजी कार्यक्रम में पहुंचे वाजपेयी ने पत्रकारों कहा कि जेठमलानी अच्छे वकील हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में अनुशासन कभी नहीं

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 07:50 PM (IST)
राम जेठमलानी ने कभी अनुशासन नहीं सीखा : वाजपेयी

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी पर तीखे प्रहार करते उनको अनुशासनहीन बताया।

शनिवार को गोविंदपुरम में निजी कार्यक्रम में पहुंचे वाजपेयी ने पत्रकारों कहा कि जेठमलानी अच्छे वकील हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में अनुशासन कभी नहीं सीखा। सरकार की अपनी मर्यादाएं होती हैं और केंद्र सरकार उनका निर्वहन कर रही है।

शुक्रवार को राम जेठमलानी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कालाधन वापस लाने के मामले में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे। जेठमलानी ने कहा था कि वित्त मंत्री देश और प्रधानमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। इस संदर्भ में पूछे गए सवालों पर वाजपेयी ने कहा कि जेठमलानी स्वछंद विचरण करने वाले लोगों में से हैं और वह कुछ भी बोल सकते हैं। सरकार जेठमलानी के अनुसार नहीं बल्कि देशहित में मर्यादित ढंग से अपना काम करेगी। भाजपा ने कालाधन के मामले को अपने एजेंडे में रखा है और कालाधन रखने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह व्यक्ति किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ हो।

प्रदेश सरकार और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए वाजपेयी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों और दंगाइयों को शह दे रही और उल्टे भाजपा पर आरोप लगा रही है। मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों की मुख्यमंत्री स्वयं खातिरदारी करते रहे हैं। सपा सरकार ने दंगों में भाजपा के नेताओं को फंसाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। बिजली संकट के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया।

भाजपा के प्रदेश नेताओं द्वारा फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्वयं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में पेश करने के चलाये जा रहे अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें अनुशासनहीनता है। सोशल साइट पर जिनके जो ऐसा कर रहे हैं और करवा रहे हैं, उन सभी से निपटा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लव जिहाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास भाजपा का मुद्दा है और यूपी में भी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा।

सुधर जाएं कार्यकर्ता

गाजियाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने और मुकदमा दर्ज कराने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ पहुंचने पर इसकी विस्तृत जानकारी ली जाएगी। कार्यकर्ताओं को अपने आचरण में सुधार करना चाहिए और ये हरकतें बंद होनी चाहिए। मेरठ में हुए विस्फोट की जांच में पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वाजपेयी ने कहा कि मेरठ में एक साथ आठ दुकानों में हुए विस्फोट इशारा कर रहे हैं कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।

पढ़ें: भाजपा के प्रचार में बाधा डाल रहे हैं सपा के मंत्री

पढ़ें: अपने ही राम ने गडकरी से मांगा इस्तीफा

chat bot
आपका साथी