त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी शब्बीर अहमद मलिक, जाकिर मूसा के आतंकी समूह से जुड़े थे तार

पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 12:48 PM (IST)
त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी शब्बीर अहमद मलिक, जाकिर मूसा के आतंकी समूह से जुड़े थे तार
त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी शब्बीर अहमद मलिक, जाकिर मूसा के आतंकी समूह से जुड़े थे तार

त्राल, एएनआइ। जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई., इसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। आतंकी मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान कर ली है। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह शुरू में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा था और बाद में वह जाकिर मूसा के आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। शब्बीर अहमद मलिक अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) से जुड़ा था।

pic.twitter.com/E04vx3EKRA

— ANI (@ANI) June 26, 2019

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एक विश्वसनीय इनपुट पर अवंतीपोरा में त्राल के वन क्षेत्र ब्रानपथरी में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सर्च टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।विशेष अभियान समूह त्राल के साथ 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है।जिस दौरान आज सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है।

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना के बाद ये तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'उनके चारों ओर घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं।

बता दें, रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी की। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया।एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना आ रही थी। हालांकि, बाद में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और आतंकियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही मुठभेड़ वाले इलाके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए।

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने शोपियां के दारमदोरा इलाके में आतंकियों को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी ले रही थी, तब छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी