Move to Jagran APP

Lok Sabha Chunav: कन्हैया कुमार का आज खुलेगा चुनावी कार्यालय, मनोज तिवारी का बैठकों और जनसंपर्क का दौर जारी

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला है। कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी लगातार कन्हैया पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच कन्हैया कुमार आज से अपने चुनावी प्रचार का श्री गणेश कर रहे हैं। वहीं मनोज तिवारी का चुनाव प्रचार दूसरे चरण में जा पहुंचा है।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Published: Sun, 28 Apr 2024 01:04 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 01:04 PM (IST)
कन्हैया कुमार का आज खुलेगा चुनावी कार्यालय, मनोज तिवारी का बैठकों और जनसंपर्क का दौर जारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव में बिहार से आकर दिल्ली में ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के चुनावी प्रचार का आज से श्री गणेश होने जा रहा है। कन्हैया मौजपुर में आज अपना चुनावी कार्यालय की शुरुआत करेंगे जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी का चुनाव प्रचार दूसरे चरण में जा पहुंचा है।

loksabha election banner

आठ से ज्यादा सामाजिक बैठकें कर चुके हैं भाजपा नेता

इस चरण में तिवारी जनसंपर्क के कार्य में जुटे हैं। दो मार्च को मनोज तिवारी की टिकट की घोषणा हो गई थी। इसके बाद से वार्ड स्तर पर बैठकें की गई। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी एक-एक बूथ की दी गई।

अब एक-एक दिन में मनोज तिवारी कई जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं वहीं, आठ से ज्यादा सामाजिक बैठकें भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा; मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी

अब अपनी रणनीति बनाने में जुटे कन्हैया

उधर कन्हैया कुमार भी कार्यालय के उद्धाटन के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और कांग्रेस दिल्ली के कार्यकर्ताओं से परिचय करेंगे। कन्हैया कुमार बिल्कुल नए हैं उत्तर-पूर्वी लोकसभा के लिहाज से। हालांकि उनके समर्थन में जेएनयू के पुराने छात्र रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।

मनोज तिवारी के चुनावी कार्यक्रमों के अनुसार वजीराबाद के वाल्मिकी मंदिर से रविवार को चुनाव प्रचार पर निकले हैं। इसके बाद से सोनिया विहार के चौथे पुस्ते, मल्का गंज, वजीराबाद, नंद नगरी, यमुना विहार, वेलकम कॉलोनी आदि में सामाजिक बैठकें हैं। जबकि वह जनसंपर्क अभियान के तहत करतार नगर में सामाजिक बैठक और पदयात्रा करेंगे। वहीं डाक्टरों से भी वह मुलाकात करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.