भारत की यात्रा पर आ सकते हैं इजरायल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू

इजरायल के पीएम को साल के अंत तक भारत की यात्रा करते देखेंगे।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 05:23 PM (IST)
भारत की यात्रा पर आ सकते हैं इजरायल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू
भारत की यात्रा पर आ सकते हैं इजरायल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू

नई दिल्ली, पीटीआई। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस वर्ष के अंत तक भारत की पारस्परिक यात्रा पर आने की संभावना है।

आर्थिक मामलों के सचिव अमर सिन्हा ने कहा कि, "उम्मीद करते हैं कि हम इजरायल के पीएम को साल के अंत तक भारत की यात्रा करते देखेंगे।"

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार से छह जुलाई के बीच इजरायल की यात्रा करेंगे। ये पहली बार है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल दौरा करेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि भारत और इजरायल के बीच संबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

पीएम मोदी अपनी इजरायल यात्रा के दौरान हैफा भी जाएंगे जहां पर भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि देंगे। भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना की ओर से लड़ते हुए हैफा को आजाद कराया था।

नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर इजरायल में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। हाल ही में वहां के एक मशहूर अखबार ‘द मार्कर’ ने इस दौरे से पहले मोदी को दुनिया का सबसे अहम प्रधानमंत्री कहा। अखबार ने एक लेख में प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए लिखा ‘जागो! दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: सीमा पर विवाद जारी, चीन ने बातचीत के लिए भारत के सामने रखी ये शर्त

यह भी पढ़ें: वीर जवानों के परिजनों की मदद के लिए गृहमंत्री की अपील, देखें वीडियो

chat bot
आपका साथी