ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास के बाद ओमान से आज वापसी करेगी भारतीय वायुसेना की टीम

भारतीय वायुसेना ओमान से आज यानी 26 अक्टूबर को भारत वापसी कर रही है। 17 अक्टूबर से ईस्टर्न ब्रिज नामक दस दिवसीय अभ्यास को ओमान की पूर्वी तट मसीरा द्वीप पर शुरू किया गया था।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 08:49 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 09:03 AM (IST)
ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास के बाद ओमान से आज वापसी करेगी भारतीय वायुसेना की टीम
ईस्टर्न ब्रिज अभ्यास के बाद ओमान से आज वापसी करेगी भारतीय वायुसेना की टीम

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की टीम ओमान से आज यानी 26 अक्टूबर को भारत वापसी कर रही है। 17 अक्टूबर से  ईस्टर्न ब्रिज (Eastern Bridge) नामक दस दिवसीय अभ्यास को ओमान की पूर्वी तट मसीरा द्वीप पर शुरू किया गया था। इस दौरान दोनों देशों की वायुसेनाएं मुख्य मोर्चे पर तैनात की गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने भारत से बाहर पहली बार अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में पांच मिग-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 fighter aircraft) तैनात किए थे। वहीं ओमान (Oman) की वायुसेना की तरफ से यूरोफाइटर टाइफून, एफ 16 और एफ 16 हाक लड़ाकू विमान तैनात किए थे। 

ईस्टर्न ब्रिज नामक संयुक्त अभ्यास के अवलोकन करने के लिए वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया (RKS Bhadoria) 23 अक्टूबर को ओमान गए थे। उनकी इस यात्रा का मकसद भारत और ओमान के सैन्य संबंध प्रगाढ़ करना था। इससे दोनों देशों के रक्षा सहयोग में बल देना और दोनों देशों की वायु सेनाओं की बीच व्यापक संपर्क प्रशस्त करना रहा।

आपको बता दें कि इससे पहले दोनों देशों की वायुसेनाओं का संयुक्त अभ्यास जामनगर में हुआ था। इससे पहले खबर आई थी की ओमान से भारतीय वायुसेना की टीम इस अभ्यास के बाद शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को वापसी करेगी। 

17 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक चले ईस्टर्न ब्रिज संयुक्त अभ्यास का मकसद दोनों देशों के रिश्तें बेहतर करना रहा। ऐसा पहली बार हुआ जब मिग 29 लड़ाकू विमान और मालवाहक सी 17 विमान ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

यह भी पढ़ें: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल होंगे जीसी मुर्मू, सत्यपाल मलिक भेजे गए गोवा

यह भी पढ़ें:Karnataka: शिवमोगा में बदहाल सड़कों के मुद्दे पर छात्रों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के हाथ से खाना लेने से किया इनकार, ग्राहक के खिलाफ शिकायत दर्ज

chat bot
आपका साथी