Move to Jagran APP

क्या सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आएगा OnePlus 12 का नया वर्जन? रिपोर्ट में सामने आई ये खास जानकारी

वनप्लस अपनी अगली पीढ़ी के हैंडसेट लॉन्च से पहले मौजूदा फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 को नए ओएस अपडेट के साथ एक महत्वपूर्ण अपग्रेड देने का विचार कर रही है। जानकारी मिली है कि वनप्लस 12 पर लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 बीटा में फोन के एक वर्जन का संकेत मिलता है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि वनप्लस ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 23 May 2024 11:00 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:00 AM (IST)
वनप्लस में होगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी, यहां जानें जरूरी डिटेल

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जहां एक तरफ आगामी वनप्लस 13 के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं, वहीं एक नई जानकारी सामने आ रही है, जिसमें वनप्लस 12 को अगले प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ खास अपग्रेड मिलने की बात कहीं जा रही है। अगर आप अपने वनप्लस 12 डिवाइस पर लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 बीटा की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए एक खास खबर है।

अब आपको इस फोन में 'सैटेलाइट मोबाइल फोन' नामक एक सेक्शन देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि यह वनप्लस 12 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी वेरिएंट की दिशा में संकेत दे रहा है।

Oppo में भी होगा समान फीचर

  • दिलचस्प बात यह है कि इसी तरह के कोड स्निपेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 बीटा पर काम करने वाले Oppo Find N3 के सेटिंग ऐप में भी पाए गए थे।
  • यानी कि वनप्लस 12 और Find N3 दोनों में 'सैटेलाइट मोबाइल फोन' का उल्लेख है, जिससे पता चलता है कि इन फोन के भविष्य के वर्जन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - Poco F6: 50MP कैमरा से लैस दमदार पोको फोन आज होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां

क्या होगा फायदा

  • आपको बता दें कि वनप्लस ने अभी तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ वनप्लस 12 वेरिएंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ये अटकलें बीटा सॉफ्टवेयर अपडेट के आधार पर सामने आई हैं।
  • ऐसे में अगर ये अफवाहें सच होती हैं, तो सैटेलाइट-सक्षम वनप्लस 12 वेरिएंट इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है और संभावित रूप से चीन के बाहर उपलब्ध हो सकता है।
  • यह पहली बार होगा कि इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन में चीन से बाहर के क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

एंड्रॉइड 15 अपडेट के साथ मिलेगी सुविधा

  • सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इटीग्रेशन यूजर्स को बिना पारंपरिक नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में भी SMS और MMS भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है। आपको बता दें कि अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 अपडेट में Google द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
  • वनप्लस का यह कदम चीन में ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा के हालिया लॉन्च में भी देखने को मिला था, जिसमें मानक मॉडल के साथ एक 'सैटेलाइट वर्जन भी शामिल था।

यह भी पढ़ें - कैमरा मास्टर Tecno Camon 30 5G की आज लाइव होगी पहली सेल, साथ में Free मिलेगी Smartwatch; फटाफट चेक करें दाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.