सरकार से मध्यस्थता को हार्दिक ने बनाए दो नए मध्यस्थ, विट्ठल को हटाया

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सरकार से वार्ता करने में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया को हटाकर दो नए मध्यस्थ बनाए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2016 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Apr 2016 08:53 PM (IST)
सरकार से मध्यस्थता को हार्दिक ने बनाए दो नए मध्यस्थ, विट्ठल को हटाया

अहमदाबाद (राज्य ब्यूरो)। राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सरकार से वार्ता करने में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया को हटा दिया है। दो नए मध्यस्थ बनाए गए हैं। पाटीदारों की प्रमुख मांगों में जेल में बंद पाटीदार युवकों का मुक्त करना तथा पाटीदार समाज को आरक्षण देना प्रमुख है। इन दोनों पर सरकार अभी सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं है। इस बात से नाराज हार्दिक ने मध्यस्थता करने वाले भाजपा नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। हार्दिक ने दो नए मध्यस्थ तय किए हैं।

अभी तक पोरबंदर से भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया तथा जेराम पटेल आदि हार्दिक पटेल से जेल में मुलाकात कर सरकार और पाटीदार समुदाय के बीच समझौते का प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की ओर से गठित मंत्री समूह और पाटीदारों के बीच वार्ता में आरक्षण के साथ ही राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद नेताओं को रिहा करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर बातचीत नहीं हुई।

हार्दिक पटले से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पाटीदार आंदाेलन से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

इससे नाराज हार्दिक पटेल ने सांसद रादडिया तथा जेराम पटेल को मध्यस्थता के काम से मुक्त कर दिया। उनके स्थान पर सूरत के मुकेश पटेल तथा महेश सवाणी को नया मध्यस्थ चुना है। दोनों हार्दिक पटेल के भरोसे के हैं और पाटीदार आंदोलन के समर्थक भी हैं। हार्दिक को भय था कि सरकार से बातचीत में मध्यस्थता करने वाले सरकार का पक्ष ले रहे हैं।

हार्दिक ने लिखा पत्रः जाट और गुर्जर को आरक्षण तो पाटीदारों को क्यों नहीं

भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार संघमित्रा पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित

चुनाव आयोग को जूता मारने की बात कहने पर TMC नेता गिरफ्तार

शुक्रवार को घटेगी यह खगोलिय घटना जब आसमान में दिखाई देगा "मिनी मून"

मातृभाषा में हो हाईस्कूल तक पढ़ाई: वेंकैया नायडू

माल्या ने अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी बैंक को देने से किया इंकार

सरकारें चुनावों से जीती जाती है धन बल और सत्ता बल से नही: कांग्रेस

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने के फैसले को केंद्र सुप्रीम कोर्ट में देगा चुनौती

मैक्सिको के तेल सयंत्र में भीषण विस्फोट, तीन की मौत 136 घायल

chat bot
आपका साथी